खबर बाज न्यूज़

नगरी के वार्ड 10 के मकान में अज्ञात चोरों ने उड़ाए लाखों रुपए और चांदी के गहने

धमतरी/नगरी - नगरी नगरपंचायत के वार्ड 10 में अज्ञात चोरों ने घर के अंदर से चोरी के वारदात को अंजाम दिया हैं।जानकारी के अनुसार अज्ञात चोरों ने ताला तोड़े बिना दरवाजा खोल कर नगद दो लाख रुपये और चांदी के गहनों को उड़ा ले गए हैं। घर वालों के कथन के अनुसार जैन मंदिर में कल भक्ति कार्यक्रम हो रहा था जिसे देखने के लिए मनीष सांखलेचा और परिवार लगभग 9 बजे घर से मंदिर गए हुए थे।वहीं 11:30 बजे के आसपास जब वे अपनी माता जी के साथ पहुंच घर का ताला खोल कर अंदर रूम की ओर गए तो तो देखा कि गोदरेज में चाबी लगा हुआ था।शंका होने पर गोदरेज और ड्रॉज खोलकर चेक करने पर पता चला कि नगद 2 लाख और चांदी के करधन और कुछ पायल की चोरी हो गई है।

घर के सदस्यों के कथन के अनुसार घर का कोई ताला टूटा हुआ नहीं था और न ही दरवाजा।घर के सारे दरवाजे खिड़की बंद मिले थे वहीं सदस्य जब घर पर पहुंचे हुए थे तो उन्हें अंदर सिगरेट के धुएं की बदबू आ रही थी।अब नगरी पुलिस के लिए यह जांच का विषय बन गया है कि अज्ञात चोर आखिर घर के अंदर गया कैसे।नगरी पुलिस जांच में जुट गई है और आगे की कार्यवाही कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post