ब्रेकिंग -
CRPF की मानवता भरी पहल, सड़क हादसे से घायल दो ग्रामीण को जवानों ने पहुंचाई मदद।
बारसूर थाना क्षेत्र के ग्राम हितालकुडूम के सातधार में ग्रामीण का बाइक हुआ दुर्घटनाग्रस्त ।
घायल ग्रामीण को तत्काल कैम्प लाकर, डॉक्टर वागीश त्रिपाठी ने दिया प्राथमिक उपचार।
इलाज के बाद उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है और,हालत अब खतरे से बाहर।
CRPF 195 BN की मानवता भरी पहल सराही जा रही।
Post a Comment