यूनिसेफ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सुरक्षित पारा सुरक्षित लइकामन 3.0 ग्राम संपर्क अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना जिला कोंडागांव के जिला संगठक श्री शशिभूषण कन्नौजे के मार्गदर्शन में माकड़ी विकासखंड में चयनित रासेयो इकाइयों के स्वयंसेवकों द्वारा कार्य किया जा रहा है।
जिला संगठक ने बताया कि इस अभियान में कार्य करने हेतु रासेयो युक्त इकाई शासकीय गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोंडागांव, शासकीय नवीन महाविद्यालय माकड़ी एवं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय लुभा के स्वयंसेवकों का चयन किया गया है।
यह अभियान 26 नवंबर से 1 दिसंबर 2025 तक जारी रहेगा, जिसके अंतर्गत स्वयंसेवक चयनित ग्रामों जाकर गांव के लोगों को स्वास्थ्य, पोषण आहार, स्वच्छता, नशामुक्ति, गुडटच बेडटच, शिक्षा आदि के बारे में नुक्कड़ नाटक, देशी खेल जैसे विभिन्न माध्यमों से जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं। बाल अधिकारों के संरक्षण अंतर्गत बाल श्रम का विरोध, शिक्षा के महत्व तथा नशा के दुष्प्रभाव अंतर्गत मानसिक असंतुलन, व्यवहार परिवर्तन पर रैली, नारा लेखन द्वारा सदेश प्रसारित किया जा रहा है। स्वयंसेवकों ने प्राथमिक शाला तथा आंगनबाड़ी केंद्र में जाकर बच्चों को इस गतिविधि में शामिल किया और इन विषयों पर महत्पूर्ण जानकारी दी। इस कार्यक्रम में गुण्डाधुर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ श्रीमती सरला आत्राम एवं जिला संगठक श्री शशिभूषण कन्नौजे ने स्वयंसेवकों के इस कार्य की सराहना की तथा उन्हें इस जागरूकता कार्यक्रम के लिए बधाई दी।
इस अभियान में माकड़ी विकासखंड के शामपुर, माकड़ी, सलना, बडगांव, हड़ीगांव, मारागांव, दंडवन, काटागांव, बुडरा, ठेमगांव, ओंडरी, गुलेरा, लुभा, बेलगांव, तमरावंड, पीड़ापाल, जरण्डी, उमरगांव, राकसबेड़ा एवं कालीबेड़ा इत्यादि गांवों में ग्राम संपर्क अभियान चलाया जाएगा।
इस अभियान में कार्य करने हेतु नंदनी देवांगन, आसना मरकाम, प्रतिमा नेताम, महेश, साहिल, दुर्गा बंजारे, भूपेंद्र, देवकी, आसमन, अंकिता, योगेश, दीपिका, विशाल सहित कुल 60 सक्रिय स्वयंसेवकों का चयन किया गया है।
Post a Comment