खबर बाज न्यूज़

संकुल केंद्र चारगांव और भैसामुड़ा के समस्त शिक्षकों, पालकों और ग्रामीणों की सहभागिता से स्वागत सम्मान,विदाई समारोह कार्यक्रम संपन्न


संकुल केन्द्र चारगांव एवं भैसामुड़ा के समस्त शिक्षकों, पालकों एवं ग्रामीणों की सहभागिता से स्वागत–सम्मान व विदाई समारोह कार्यक्रम संपन्न हुआ।जिसमें मुख्य अतिथि प्रकाश चंद साहू (वि.खं. स्त्रोत समन्वयक) नगरी, अध्यक्षता घनश्याम सिन्हा (व्याख्याता) हाई स्कूल भैसामुड़ा एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती कौशिल्या मरकाम(सरपंच) ग्रा.पं. जबर्रा, श्री लखन मंडावी (उपसरपंच) ग्रा.पं. भैसामुड़ा और दोनों पंचायत के प्रभुद्ध जन के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

शासकीय माध्यमिक विद्यालय चारगांव में शिक्षकों, अभिभावकों एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में युक्‍ति-युक्तकरण से नव नियुक्त शिक्षक सरोज कुमार नेताम (सहा.शि.) प्राथ. शाला चारगांव, टिकेश्वर साहू (सहा. शि.) प्राथ. शाला तुमबाहरा शिक्षकों का भव्य स्वागत किया गया, नवीन प्रधान पाठक अमृत लाल साहू (प्र.पा.) माध्य.शाला. चारगांव, नंदकिशोर ध्रुव (प्र.पा.) माध्य.शाला. भैसामुड़ा एवं किशोर कुमार नवरंग (प्र.पा.) माध्य.शाला खुदुरपानी का सम्मान किया गया साथ ही एक संस्था से दूसरी संस्था में स्थानांतरित निशित सोम(सहा. शि.) प्राथ. शाला मटियाबाहरा एवं सरस कुमार साहू सेवा निवृत्त शिक्षक (से.नि. प्र.पा.) माध्य.शाला. चारगांव का विदाई समारोह गरिमामय रूप से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के सरस्वती पूजन, दीप प्रज्वलन एवं स्वागत गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुई। इसके पश्चात् विद्यालय परिवार, पालकगण और ग्रामीणजनों ने नव नियुक्त शिक्षकों का श्रीफल शाल-श्रृंगार व प्रतीक चिन्ह से स्वागत सम्मान कर उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में हाल ही में पदस्थ हुए नवीन प्रधान पाठक का विशेष सम्मान किया गया। शिक्षकों एवं ग्रामीणों ने विद्यालय के शैक्षिक वातावरण और अनुशासन को मजबूत करने में उनके योगदान की अपेक्षा व्यक्त की।इसके बाद एक अन्य संस्था में स्थानांतरित होकर गए शिक्षक तथा सेवा निवृत्त हुए शिक्षक को भावपूर्ण सम्मान व विदाई दी गई। उनके योगदान, सेवाभाव और विद्यार्थियों को दी गई मूल्यवान शिक्षा को सभी ने स्मरण किया। विदाई के उदबोधन से शिक्षकों व पालकों ने अपने अनुभव भी साझा किए, जिससे वातावरण भावुक हो उठा।सभी ने अपने संबोधन में दोनों संकुल की एक जुटता, विद्यालय परिवार की एकता, पारदर्शिता और जनसहयोग की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन शिक्षकों और समुदाय के बीच सशक्त संबंध स्थापित करते हैं। और बच्चों की शैक्षिक गतिविधियों, नैतिकता, अनुशासन एवं सामाजिक भावनाओ बेहतर बनाया जा सकता है । सभी शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित किये।अंत में विद्यालय परिवार ने सभी आगंतुकों, पालकों, ग्रामीणजनों एवं सहयोगी शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम का समापन के साथ भोजन प्रसाद की व्यवस्था सभी के लिए था ।कार्यक्रम में दोनों संकुलो के समस्त शिक्षक, सभी smc अध्यक्ष गण, ग्रामीणजन एवं बच्चे उपस्थित थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post