खबर बाज न्यूज़

निरीक्षण

आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महत्वपूर्ण बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बुधराम नेताम जी प्रभारी शकूर खान जी प्रदेश सचिव वीरस प्रसाद साहू जी मंडल अध्यक्ष लखु पोयाम जी मंडल अध्यक्ष बुधराम सागर जी मंडल अध्यक्ष ब्रह्मा मरकाम जी एवं विधानसभा उपाध्यक्ष यूथ कांग्रेस आकाश महाजन जी राम नेताम जी पूर्व सरपंच सुखलाल बघेल जी मंगलू प्रभाकर जी राजकुमार बघेल जी भागीरथी उरांव जी संजय नेताम जी सरपंच मगे दा बस मन नेताम जी पूर्व सरपंच मनीराम मरकाम जी एवं कांग्रेस पार्टी के समस्त पोलिंग बूथ के B LA एवं यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष ललित सॉरी जी nsui के अध्यक्ष दीपेद पोयाम जी पूर्व सरपंच सियाराम एवं अमित मरकाम पूर्व सरपंच कुलदीप नेराम जी की उपस्थिति में आज धान खरीदी केंद्र माकड़ी में किसानों का धान न खरीदने के शिकायत पर खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया जहां पर खरीदी से संबंधित कोई भी व्यवस्था समुचित नहीं पाई गई ।
सहकारी कर्मचारी के चार सूत्रीय जायज मांगों का आज कांग्रेस पार्टी ने समर्थन किया एवं मंगलवार तक शासन को अल्टी मेंटम दिया गया है की धान खरीदी तुरंत चालू नहीं होने से मंगलवार को 12:00 बजे चक्का जाम माकड़ी में किया जाएगा जिसमें समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी एवं जिला अध्यक्ष ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों की मांग जायज है जल्द से जल्द सरकार उनकी मांगों को पूर्ण करें और त्वरित रूप से किसानों का धान खरीदा जाए अगर आगामी शासन प्रशासन द्वारा टाल मटोल किया जाएगा तो उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे साथ ही तहसीलदार के द्वारा मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के नाम ज्ञा पुके कीपन सौंपा।

देखें वीडियो



Post a Comment

Previous Post Next Post