कोंडागांव - बीते दिन NH-30 टोल प्लाज़ा के पास हुई भीषण सड़क दुर्घटना में बड़ेडोंगर–भैंसाबेड़ा के पाँच लोगों की दर्दनाक मृत्यु हो गई थी। शुक्रवार को कांकेर लोकसभा के सांसद भोजराज नाग दिवंगतों के क्रियाक्रम तीज नहवन में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
सांसद नाग ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की तथा शासन–प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने तत्काल कलेक्टर को निर्देश जारी करते हुए घायलों को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए डॉक्टरों से फोन पर बात की और उपचार में किसी प्रकार की कमी न होने का निर्देश दिया।
सांसद ने बताया कि घायलों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी ताकि उनके इलाज में कोई बाधा न आए।
कार्यक्रम में एसडीएम आश्वन पुष्पम, नायब तहसीलदार निधि नेताम, बड़ेडोंगर टीआई भुवनेश्वर नाग, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रशांत पात्र, जिला पंचायत सदस्य जयलाल नाग, जनपद पंचायत अध्यक्ष मानकु राम नेताम, विद्यासागर नायक, जयदेव नाग, यदुदास मानिकपुरी, जनपद सदस्य निर्मलनाग, मंडल अध्यक्ष महेन्द्र सलाम, फरसगांव मंडल अध्यक्ष धनराज पांडे, सरपंच चन्द्रबती पुजारी, झाड़ीराम सलाम, गुलबीर चनाप, अन्य जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
Post a Comment