छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार द्वारा संचालित धान खरीदी सीजन प्रारंभ हो चुका है। वहीं दूसरी ओर, कर्मचारी संघ के अनिश्चितकालीन धरने के चलते कई धान खरीदी केंद्रों में व्यवस्थाओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका व्यक्त की जा रही है। इसी गंभीर परिस्थिति को देखते हुए कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश कांग्रेस कमेटी (OBC विभाग) भावेश बघेल ने आज ग्रामीण क्षेत्र के प्रमुख धान मंडी एवं प्राथमिक कृषि सहकारी समिति केंद्र का विस्तृत निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित
इस निरीक्षण में नोडल अधिकारी एवं जनपद सीईओ श्री बी.आर. वर्मा भी उपस्थित रहे। उन्होंने पूरे केंद्र में खरीदी प्रक्रिया, संसाधन उपलब्धता, तौल-कट्टा व्यवस्था, सुरक्षा कर्मियों की तैनाती, टोकन वितरण, ड्रायर और भंडारण क्षमता जैसे सभी बिंदुओं का सूक्ष्म मूल्यांकन किया।
किसानों से प्रत्यक्ष संवाद – शिकायतें सुनीं, समाधान हेतु निर्देश
निरीक्षण के दौरान श्री बघेल ने किसानों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं और सुझाव सुने। कई किसानों ने धरने के कारण कर्मचारियों की कमी, प्रक्रिया में धीमापन और टोकन व्यवस्था की जटिलताओं की जानकारी दी। इन मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए श्री बघेल ने अधिकारियों को तुरंत सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए।
क्या कहा पढ़िए पूरी बात
धान खरीदी केवल एक प्रक्रिया नहीं, बल्कि किसानों की मेहनत और पूरे साल की कमाई का परिणाम है। किसी भी परिस्थिति में किसानों को तकलीफ़ न हो, यह सरकार और प्रशासन की सर्वोच्च जिम्मेदारी है।
अव्यवस्था की संभावना पर चेतावनी—व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश
बघेल ने यह भी स्पष्ट किया कि
धरने की स्थिति का बहाना बनाकर धान खरीदी प्रभावित नहीं होनी चाहिए
तौल-कट्टा में पारदर्शिता बनी रहे
किसानों को अनावश्यक लाइन या प्रतीक्षा में न रखा जाए
केंद्र में आवश्यक स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए
इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन, नमी मापक, तारपॉलिन एवं अन्य सामग्री पूरी क्षमता से कार्यरत रहें
किसानों की परेशानी हमारी चिंता है– बघेल
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा साफ है—किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य, समय पर भुगतान और सुरक्षित खरीदी प्रक्रिया उपलब्ध कराया गया।
किसान किसी भी राष्ट्र की आत्मा हैं। उनकी सुविधा सुनिश्चित करना हमारा कर्तव्य है, क्योंकि छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था की मजबूती किसान पर ही आधारित है।”
प्रशासन को संवेदनशील रहने की अपील
भावेश बघेल ने नोडल अधिकारी को निर्देशित किया कि हर दिन खरीदी केंद्र का अवलोकन करें, समस्याओं का तत्काल निराकरण सुनिश्चित करें और केंद्र की दैनिक रिपोर्टिंग पारदर्शी ढंग से की जाए।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों के हितों की रक्षा के लिए हर स्तर पर सतर्क है और यदि कहीं भी अव्यवस्था पाई जाती है तो उसे उच्च अधिकारियों के संज्ञान में तुरंत लाया जाएगा।
Post a Comment