खबर बाज न्यूज़

ग्राम पंचायत के लापरवाही के अभाव में गौठान में हुई गौवंश की मृत्यु

लोकेशन–धरसीवां 
संवाददाता–मोहम्मद उस्मान सैफी 

राजधानी रायपुर से लगे ग्राम पंचायत नगरगांव में उचित देख रेख के अभाव में कई गौवंश की मौत हो गई,जिस पर गौसेवको में भारी नाराजगी है साथ ही दोषियों पर उचित कार्यवाही की मांग की है,ग्राम पंचायत स्थित गौठान में गायों को रखा जाता है,जिनके देख रेख के अभाव में लगभग 4 गौवंश की मृत्यु हो गई वही कई गौवंश के कंकाल गौठान में बिखरे नजर आए।

कार्यवाही न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है

गौ सेवको का आरोप है की घटना स्थल का निरीक्षण करते समय गांव की ही रोजगार सहायिका व सरपंच पति के द्वारा उनसे अभद्रता व बदसुलूकी की गई है।उनके द्वारा गौ सेवको को यहा नेतागिरी कर रहे हो कहते हुए विवाद किया गया,वही इस घटना पर ग्राम प्रमुख महिला सरपंच इस पूरे मामले से नदारद नजर आई।फिलहाल इस पूरे मामले की शिकायत गौसेवको ने थाना धरसीवा व जनपद कार्यालय में की है एवम कार्यवाही ना होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post