खबर बाज न्यूज़

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा ग्राम मटेनार में 56 गौ वंश को किया रेस्क्यू



दंतेवाडा जिले के अंतर्गत विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा ग्राम मटेनार में 56 गौ वंश को रेस्क्यू किया गया ।जिसमें परिषद के साथ दंतेवाडा थाना के एस आई राजेश कुमार की टीम के साथ साथ सरपंच संघ और ग्रामीणों का पूर्ण समर्थन मिला ।

इस पूरी कार्यवाही के दौरान विश्व हिंदू परिषद के गौ रक्षा प्रमुख सुनील जोशी के साथ साथ सभी गौ रक्षक और परिषद की टीम के अभिषेक पटेल,हर्ष गुप्ता,हर्ष प्रधान और सुरेन्द्र सिंह ने फील्ड में पूर्ण समय देकर उन सभी गौ वंशों को पातररस गौठान में सुरक्षित पहुंचाया l

इस पूरे कार्यवाही में विश्व हिंदू परिषद के विभाग संयोजक विकास अग्रवाल,अध्यक्ष किशोर दिवान और जिला मंत्री राघवेंद्र सिंह का सहयोग सभी को प्राप्त हुआ।इस मामले में परिषद की टीम ने दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग की जिसमे उनको पुलिस बल का पूर्ण सहयोग मिला है।

Post a Comment

Previous Post Next Post