खबर बाज न्यूज़

मानस ग्राम सांकरा में विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन, धर्म मंच ने दिया जागरण का संदेश


धर्मेन्द्र यादव/धमतरी
मानस ग्राम सांकरा में आज धर्म मंच के तत्वावधान में एक विशाल हिंदू सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राम बालक दास महाराज विराजमान रहे। अपने संबोधन में उन्होंने हिंदू समाज को जागृत, संगठित और सजग रहने का संदेश देते हुए धर्म एवं संस्कृति की रक्षा के लिए आगे आने का आह्वान किया।
राम बालक दास महाराज ने कहा कि वर्तमान समय में हिंदू समाज को एकजुट होकर अपनी परंपराओं और मूल्यों की रक्षा करनी होगी। उन्होंने युवाओं से सामाजिक और धार्मिक चेतना को मजबूत करने की अपील की।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस, पूर्व विधायक पिंकी शिवराज शाह, पूर्व विधायक श्रवण मरकाम, रवि दुबे, प्रेमलता नागवंशी, मोहन नाहटा, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता हनी कश्यप, रवि भट्ट, ग्राम सांकरा के सरपंच नागेंद्र बोरझा सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post