सिहावा क्षेत्र के निषाद समाज द्वारा महानदी के पावन तट पर स्थित कर्नेश्वर महादेव प्रांगण में भक्त गुहा जयंती समारोह एवं वार्षिक सम्मेलन का भव्य आयोजन श्रद्धा, उत्साह और सामाजिक समरसता के वातावरण में संपन्न हुआ। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी समाज ने धर्म रक्षा, सामाजिक उत्थान एवं जनकल्याण के उद्देश्य से इस आयोजन को गरिमामय रूप प्रदान किया।
कार्यक्रम की सबसे विशेष और सराहनीय पहल यह रही कि समाज द्वारा एक निर्धन परिवार की बेटी का एक जोड़ी सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया। पूरे समाज ने सामूहिक सहभागिता और सहयोग से विवाह की सभी व्यवस्थाएँ कीं। हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुए इस विवाह के पश्चात भावुक वातावरण में बेटी की विदाई की गई। यह पहल सामाजिक एकता, सहयोग और मानवीय संवेदनाओं का सशक्त उदाहरण बनी, जिसकी उपस्थितजनों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की।
भक्त गुहा जयंती समारोह के अवसर पर धार्मिक अनुष्ठान, सामाजिक विचार-विमर्श एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। समाज के वरिष्ठजनों ने भक्त गुहा के आदर्शों, सामाजिक एकजुटता और आने वाली पीढ़ी को संस्कारों से जोड़ने पर अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में सिहावा विधायक अंबिका मरकाम विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उन्होंने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद प्रदान किया तथा निषाद समाज द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए इसे अन्य समाजों के लिए प्रेरणास्रोत बताया।
इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में कर्नेश्वर महादेव ट्रस्ट से विकल गुप्ता, निकेश ठाकुर, सिरसिदा सरपंच नर्सिंग मरकाम, चैलेश्वरी साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा, समाज प्रमुख अंजोर निषाद, प्रभु निषाद, दीपेश निषाद, ईश्वर निषाद, थरून निषाद सहित बड़ी संख्या में समाजजन, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं पत्रकारगण उपस्थित रहे।
Post a Comment