खबर बाज न्यूज़

सट्टा पट्टी जुआ खिलाने वाले आरोपी को सिहावा पुलिस ने सांकरा से रंगे हाथों किया गिरफ्तार

धमतरी जिले के थाना सिहावा पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग के दौरान एक व्यक्ति को सट्टा पट्टी जुआ खिलाते रंगे हाथ पकड़ा है। बता दें आरोपी अनिल साहू पिता झाड़ू राम साहू उम्र 42 जो ग्राम सांकरा में नंदी चौक सुखा तालाब, शिव मंदिर के सामने खुले आम लोगों से रुपये-पैसे लेकर सट्टा पट्टी जुआ खेला रहा था जिसे सिहावा थाना पुलिस द्वारा मौके पर दबिश देकर रंगे हाथ पकड़ा है।आरोपी के पास से एक नग कागज का टुकड़ा, जिस पर विभिन्न अंक लिखे हुए (ऊपरी भाग में 46- 05 रूपये एवं निचले भाग में 87--5 रूपये अंकित था ),एक नग संतरी रंग का नीला डॉट पेन,सट्टा से संबंधित नगद रकम पन्द्रह सौ रूपये बरामद किया गया है।आरोपी को थाना सिहावा में अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार कर मान.न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमांड के लिए भेजा गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post