खबर बाज न्यूज़

एनएसयूआई राष्ट्रीय अध्यक्ष का सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से किया स्वागत अभिनंदन

रायपुर - एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे जहां एनएसयूआई जिला अध्यक्ष राजा देवांगन के नेतृत्व में रायपुर विमानतल पर सैकड़ों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति में राष्ट्रीय अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया गया और फूल-मालाओं एवं नारों से पूरा विमानतल गूंज उठा।।

जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी जी प्रदेश में हो रहे युवाओं के साथ अन्याय, अत्याचार और छात्र हितों की आवाज उठाने वाले एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के खिलाफ तानाशाही डबल इंजन की भाजपा सरकार के खिलाफ आवाज उठाने और हाल ही में ऊंचाहार के ईश्वरदासपुर रेलवे स्टेशन के पास फतेहपुर निवासी हरिओम की पीटकर हुई हत्या के लिए न्यायिक जांच, दोषियों पर कड़ी कार्यवाही और मृतक के परिजनों को मुआवजे की मांग करने व जातिवाद की घृणित मानसिकता के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं।।

इस दौरान राजा देवांगन ने राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी के साथ संगठन की नीतियों, आगामी कार्यक्रमों और छात्रहित में चलाए जा रहे अभियानों पर विस्तार से चर्चा की तथा शिक्षा, रोजगार और युवाओं के हक के लिए हमेशा संघर्षरत और तत्पर रहने की बात कही तथा राष्ट्रीय नेतृत्व के मार्गदर्शन में जिले में संगठनात्मक मजबूती और विस्तार पर विशेष ध्यान देने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष को आश्वस्त किया।

इस अवसर पर ऋषभ यादव, पारसमणी साहू, चितेंद्र साहू, तेजप्रपात साहू, अरविंद यादव, नोमेश सिन्हा,नमन बंजारे, चैतन्य साहू, राकेश नेताम,व्यंकट देवांगन, गजेंद्र साहू, उमेश साहू, लिकेश साहू, पुरण सोनी,सौरभ पाल, यश चंद्राकर, घनश्याम साहू, शाश्वत साहू, इंदर साहू, उदय साहू,प्रियेश निर्मलकर समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।

Post a Comment

Previous Post Next Post