खबर बाज न्यूज़

विद्यार्थियों के समस्याओं को लेकर बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव महाविद्यालय के प्राचार्य को कुलपति के नाम सौंपा ज्ञापन

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ( एनएसयूआई)के जिला अध्यक्ष राजा देवांगन के निर्देश से जिला उपाध्यक्ष नमन बंजारे के नेतृत्व में विद्यार्थियों का समस्याओं को लेकर बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव महाविद्यालय के प्राचार्य को कुलपति के नाम से सोपे ज्ञापन। उन्होंने सेमेस्टर परीक्षाओं की तिथि आगे बढ़ाने पढ़ाई व प्रैक्टिकल पूरी करने के  पश्चात तिथि का तय करने की मांग की ।एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष नमन बंजारे ने कहा परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाएं जिन जिन विभागों की  पढ़ाई अधूरी है उनके छात्रों. छात्राओं को पढ़ाई करने का समय मिल सके .व पांच दिवस के भीतर समस्याओं का समाधान नहीं होने पर नमन बंजारे ने स्पष्ट किया है पांच दिवस के अंदर समस्याओं  का निराकरण नहीं हुआ तो एनएसयूआई उग्र आंदोलन करेगा जिसमें बाध्य विश्विद्यालय व महाविद्यालय परिसर का रहेगा जिसमें प्रमुख रूप से कॉलेज एनएसयूआई कॉलेज अध्यक्ष अध्यक्ष मनीष साहू 
 रोशन वन्दे आदित्य खरपटे कुणाल यादव मानव महिलाएंगे आदित्य बंधु जीना साहू यशस्वी दुबे शोभा ध्रुव  रिया सोनकर लक्ष्मी साहू त्रिशा ध्रुव समेत कॉलेज के छात्र छात्राएं मौजूद रही...।

Post a Comment

Previous Post Next Post