खबर बाज न्यूज़

नगरी के अधिक से अधिक छात्र भी करेंगे प्रतियोगी परीक्षाओं में नाम रौशन,नगर पंचायत नगरी को मिला विद्यार्थियों के लिए लाइब्रेरी की सौगात


नगर पंचायत नगरी के होनहार छात्र राज्य की प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होकर सफल भी होते रहे हैं किंतु कही न कही सुविधाओ के अभाव के चलते ये सफलता का प्रतिशत काफी कम था।इसे देखते हुए धमतरी जिले के युवा कलेक्टर ने शानदार पहल की है जिससे  पूरे क्षेत्र के युवाओं में अत्यंत हर्ष है।
ज्ञात हो कि नगरी नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 7 स्थित सामुदायिक भवन के पास जिला कलेक्टर अविनाश मिश्रा की पहल पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए नए लाइब्रेरी भवन का शुभारंभ किया गया।

कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री भोजराज नाग ने अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान लाइब्रेरी का फीता काटकर विधिवत लोकार्पण किया। कलेक्टर श्री मिश्रा की इस पहल से नगरी में युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने के अवसरों में वृद्धि होगी और आदिवासी वनांचल क्षेत्र जो कि पूर्व में भी अनेक प्रसानिक अधिकारी राज्य और केन्द्र को दे चुका है उसमें काफी तेजी आएगी और इस क्षेत्र के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सहायता मिलेगी।
युवा कलेक्टर अविनाश मिश्रा की दूरदर्शिता से नगरी क्षेत्र में अनेक विकास कार्यों के तेजी से होने की संभावनाएँ बढ़ी हैं।पढ़ाई के साथ खेल को महत्व प्रदान करते हुए कलेक्टर द्वारा आगामी दिनों में यहाँ के खिलाड़ियों के लिए बॉक्स क्रिकेट मैदान की सौगात भी प्रदान की जाएगी, जिसे लेकर युवाओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। लाइब्रेरी का उद्घाटन होते ही छात्र-छात्राओं ने अपना रजिस्ट्रेशन भी प्रारंभ कर दिया है जिन्हें भी अपना रजिस्ट्रेशन करना हो वह लाइब्रेरी भवन में आकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
नगर पंचायत नगरी के अध्यक्ष  बलजीत छाबड़ा तथा उपाध्यक्ष  विकास बोहरा वार्ड पार्षद चेलेश्वरी साहू ने जिला कलेक्टर महोदय के इस महत्वपूर्ण प्रयास के लिए आभार व्यक्त किया है।और विश्वास व्यक्त किया है कि जिलाधीश के नेतृत्व में युवाओं को खेल और प्रतियोगी परीक्षाओं में आगे बढ़ने का अवसर तो प्राप्त होगा ही वहीं क्षेत्र के विकास में अनेक योजनाओं के संचालन से आदिवासी अंचल तेजी से विकास की दिशा में सरपट दौड़ने लगेगा।कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख अतिथिगण: पूर्व विधायक एवं राष्ट्रीय किसान मोर्चा मंत्री पिंकी शिवराज शाह नगर पंचायत अध्यक्ष  बलजीत छाबड़ा उपाध्यक्ष विकास बोहरा जनपद अध्यक्ष महेश गोटा उपाध्यक्ष हृदय साहू सिरसिदा सरपंच नर्सिंग मरकाम लोक निर्माण सभापति अश्विनी निषाद, देवचरण ध्रुव, विनीत कोठारी चेलेश्वरी साहू, अलका साव, राजा पवार डागेश्वरी साहू, अंबिका ध्रुव, असकरण पटेल शंकर देव
नगर पंचायत के CMO यशवंत वर्मा,इंजीनियर परमेश ध्रुव, दुर्गेश साहू राजेंद्र साहू पुष्कर पाटील एवं नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post