खबर बाज न्यूज़

बस्तर की लोक संस्कृति का महाकुंभ बस्तर पण्डुम-2026,जगदलपुर के सिटी ग्राउंड में 28 जनवरी को सजेगा मंच



 बस्तर की अनूठी जनजातीय संस्कृति, परंपराओं और लोककला को सहेजने तथा उसे विश्व पटल पर पहचान दिलाने के उद्देश्य से राज्य शासन द्वारा की गई पहल के अंतर्गत बुधवार 28 जनवरी को जगदलपुर के सिटी ग्राउंड परिसर में बस्तर पण्डुम-2026 के तहत जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। संस्कृति विभाग के निर्देशों के परिपालन में जिला प्रशासन द्वारा इस आयोजन की रूपरेखा तैयार कर ली गई है, जिसका उद्देश्य जनजातीय कलाकारों को प्रोत्साहन देना और उन्हें सम्मानित करना है। यह आयोजन केवल एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि बस्तर की समृद्ध विरासत का प्रदर्शन सहित संरक्षण और संवर्धन की दिशा में सकारात्मक प्रयास है। इसमें स्थानीय कला, शिल्प, तीज-त्यौहार, पारंपरिक खान-पान, बोली-भाषा और रीति-रिवाजों का जीवंत प्रदर्शन किया जाएगा। दर्शकों को यहां पारंपरिक वेशभूषा, आभूषण, वाद्ययंत्र, लोक नृत्य, गीत-संगीत और नाट्य विधाओं के साथ-साथ आंचलिक साहित्य और वनौषधियों के मूल स्वरूप को करीब से जानने का अवसर मिलेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post