दंतेवाड़ा छत्तीसगढ़
दंतेवाड़ा यातायात पुलिस ने 36वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत सारथी सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया।
कार्यक्रम में उत्कृष्ट आचरण और नियम पालन करने वाले 18 वाहन चालकों को सम्मानित किया गया। नशा रहित वाहन संचालन, सड़क सुरक्षा और घायलों की मदद में योगदान देने वालों का चयन किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर.के. बर्मन ने शाल और श्रीफल भेंट कर सम्मान प्रदान किया।
कार्यक्रम का उद्देश्य सड़क सुरक्षा को मजबूत करना और नियमों के पालन के लिए प्रेरित करना रहा। इस अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी व यातायात शाखा के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
Post a Comment