खबर बाज न्यूज़

ग्राम कुदालवाही में महिला अपराध,यातायात के नियम,नवीन आपराधिक कानून व नशामुक्ति के संबंध में दी गई विस्तृत जानकारी



पुलिस अधीक्षक जिला कोण्डागांव पंकज चन्द्रा (भा०पु० से०) के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव कौशलेंद्र देव पटेल एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशकाल अरुण नेताम के मार्गदर्शन में थाना केशकाल पुलिस द्वारा नवीन आपराधिक कानून, महिला अपराध यातायात नियम, नशामुक्ति एवं विशेष तौर पर सायबर अपराध के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए थाना केशकाल के पुलिस सहायता कुएमारी क्षेत्र में लगातार सायबार जागरूकता अभियान चलाई जा रही है। 
ग्राम कुदालवाही में निरीक्षक विकास बघेल द्वारा स्कूल में उपस्थित ग्रामपंचायत कुएमारी के सरपंच, ग्राम पंचायत कुदालवाही के सरपंच नरसिंग, आगनबाड़ी सहायिका, ग्राम मितानिन व सभी ग्राम वासी को सायबर अपराध एवं सायबर अपराधों से खुद को बचाने के तरीकों के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया साथ ही महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराध व यातायात नियमों का पालन करने, भारत सरकार द्वारा लागू किये गये तीन नये आपराधिक कानूनों के संबंध में एवं नशामुक्ति के तहत नशीली दवाओं के खतरों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देकर जागरूक किया गया है। 
इस अवसर पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशकाल श्री अरुण नेताम थाना प्रभारी निरीक्षक विकास बघेल पुलिस सहायता केन्द्र प्रभारी सहा उप निरीक्षक गोपाल सिंह ठाकुर व अन्य पुलिस स्टॉफ मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post