नगर पंचायत नगरी के रानी दुर्गावती वार्ड क्रमांक 6 स्थित गुरु सिंग सभा गुरुद्वारा में लोहड़ी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सिहावा विधानसभा क्षेत्र की विधायक अंबिका मरकाम एवं नगर पंचायत अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
सिख समाज व सिंधी समाज द्वारा यह पर्व प्रतिवर्ष परंपरागत रूप से मनाया जाता है। गुरुद्वारा प्रांगण में लोहड़ी पर्व की विशेष तैयारियाँ की गई थीं। कार्यक्रम के दौरान विधायक अंबिका मरकाम एवं नगर पंचायत अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा ने लोहड़ी में आहुति देकर अपने क्षेत्र की सुख-शांति, समृद्धि एवं विकास की कामना की।
इस अवसर पर समाज अध्यक्ष अनिल वाधवानी, शंकर पंजाबी, सुरजीत खनूजा, जसपाल खनूजा, गिरधर टहलवानी, राकेश नारंग, जसवंत सिंह खनूजा, नीलू छैदईया प्रवीण सिंह मरकाम मनोज पटेल सहित बड़ी संख्या में सिख समाज एवं सिंधी समाज के लोग एवं नगरवासी उपस्थित रहे।
Post a Comment