कोंडागांव जिले के विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत ओडरी में जिला स्तरीय जैविक तिलहन किसान एवं पशु प्रदर्शनी मेला आयोजित किया गया इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा व बस्तर विकास प्राधिकरण एवं क्षेत्र के स्थानीय कोंडागांव विधायक माननीय लता उसेंडी जी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई।
मुख्य अतिथि विधायक ने अपने संबोधन में किसानों को जैविक खेती तिलहन उत्पादन पशु पालन में वृद्धि करने केंद्र व राज्य सरकार की द्वारा चलाई जा रही सरकारी योजना की जानकारी दी साथी आधुनिक तकनीक व उन्नत बीजों के उपयोग पर जोर देकर उनकी आय बढ़ाने का आव्हान किया और कृषि विभाग व पशु विभाग द्वारा लगाए गए स्थान का अवलोकन किया यह आयोजन जीबी खेती तिलहन व दलहन फसलों को बढ़ावा देने व पशुपालन में अधिक गुणवत्ता लाने के उद्देश्य किया गया था।
इस दौरान विधायक लता उसेंडी जी ने ओडरी में 200 मीटर सीसी सड़क निर्माण कार्य लागत 6 लख रुपए एवं रंगमंच भवन के जीर्णोद्धार का कार्य विधायक निधि से 2.50 लाख रुपए का भूमि पूजन किया। साथ ही कार्यक्रम में विधायक ने किसानों को सूरजमुखी बी उड़द बी निशुल्क वितरण किया पशुपालक अपने-अपने पशुओं को कार्यक्रम स्थल पर लाकर प्रदर्शनी प्रतियोगिता में इसलिए और प्रथम द्वितीय एवं तृतीय हासिल करने वाले पशुपालक हाथों पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम में कृषि विभाग पशु विभाग उद्यान विभाग के अधिकारी व कृषि विज्ञान केंद्र बोरगांव के वैज्ञानिकों ने किसानों को जैविक खेती और तिलहन उत्पादन बढ़ाने पशु पालन करने के लिए विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जिनमें जैविक प्रमिकरण जैव उर्वरक आधुनिक कृषि उपकरण और बीज वितरण पर सब्सिडी व सहायता जैसे लाभ बताए गए ताकि किसान आधुनिक तकनीक से जुड़कर अपने खेत अपनी आय बढ़ा सके।
इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में माकड़ी जनपद अध्यक्ष जुगबती पोयम जनपद उपाध्यक्ष बैसाखू को कोर्राम जिला पंचायत सदस्य भगवती महेश नेताम रदमा सुधर बघेल नंदलाल राठौर जनपद सदस्य मेषलाल पोयम पन्नालाल नेताम रामलाल मंडवी बीरेंद्र प्रधान अंगद पटेल विद्या नेताम गायत्री नेताम पूजा शर्मा अनीता मरकाम सरपंच गण मुगबती नेताम सरपंच दुर्गा मरकाम सरपंच शकुंतला मरकाम फूल सिंह राम सिंह बालकुमार प्रधान (भूतपूर्व जिला उपाध्यक्ष) दिनेश नेताम ललित पोयम (मंडल महामंत्री माकड़ी ) कृष्ण पोयम महेश नेताम अमरलाल मंडावी रूपचंद सोरी पांचिया चौहान मनजीत नेताम श्रीराम नेताम सुरेंद्र नाग दासूराम मरकाम शिवलाल मरकाम लच्छीनाथ नेताम व ब्लॉक के कृषि विभाग पशु चिकित्सा विभाग व उद्यान विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित गाय का पुजारी पटेल व भारी संख्या में किस पशुपालक ग्रामीणजन माताएं बच्चे उपस्थित रहे।
Post a Comment