खबर बाज न्यूज़

शहर के युवाओं को पुड़िया बनाकर गांजा बेचने वाला गिरफ्तार



थाना केशकाल जिला कोण्डागांव द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है,पुलिस के द्वारा लगातार गांजा तस्करो पर कार्यवाही की जा रही थी।मुखबिर से सूचना पर धनंजय पाण्डे को घर में अवैध रूप से छोटा छोटा पुडिया बनाकर गांजा बिक्री करते हमराह स्टाफ ने घेराबंदी कर मकान की तलाशी कर रसोई कमरा में एक केरी बैग थैला के अंदर खुला (लुज) एक पारदर्शी झिल्ली से पैक किया हुआ एक पैकेट व 05 नग छोटे छोटे पेपर से रोल किया हुआ पुडिया कुल वजन 01.710 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया। जिसे मौके पर जप्त कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(B) के तहत कार्यवाही कर आरोपी धनंजय पाण्डे पिता स्व. उर्धव पाण्डे उम्र 55 वर्ष निवासी हर्रापडाव केशकाल को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। 
सम्पूर्ण कार्यवाही में केशकाल थाना प्रभारी विकास बघेल, स.उ.नि. अनिता मेश्राम, प्र.आर. महेश्वरी शाडिल्य, आर. मनोहर निषाद अमित मंडावी, महिला आर. उर्मिला मरकाम एवं सोनल यादव की अहम भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post