दंतेवाड़ा/छत्तीसगढ़
रिपोर्टर - विक्की ठाकुर
एंकर: क्षेत्र में विकास कार्यों की कड़ी में एक और महत्वपूर्ण पहल सामने आई है। आज क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक माननीय चैतराम अटामी ने ग्राम चंदेनार के गांवदई पारा में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। विधायक निधि से 7 लाख रुपये की लागत से बनने वाला यह भवन ग्रामीणों के लिए सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक और सार्वजनिक कार्यक्रमों का केंद्र बनेगा।
विधायक चैतराम अटामी द्वारा क्षेत्र के समग्र विकास और बुनियादी सुविधाओं के विस्तार को लगातार प्राथमिकता दी जा रही है। इसी क्रम में चंदेनार गांव में सामुदायिक भवन निर्माण की शुरुआत की गई है, जिससे ग्रामीणों को अनेक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत चंदेनार के सरपंच, उपसरपंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीणों ने इस पहल के लिए विधायक का आभार व्यक्त करते हुए इसे गांव के विकास की दिशा में अहम कदम बताया।
Post a Comment