खबर बाज न्यूज़

अधिवक्ता संतोष चौधरी बस्तर जिला अधिवक्ता संघ के सचिव घोषित

सचिव पद के एक अन्य उम्मीदवार ने पुनः मतगणना हेतु दिया था आवेदन..... 

बस्तर जिला अधिवक्ता संघ जगदलपुर के चुनाव वर्ष 2025/2027 हेतु चुनाव संपन्न हुआ जिसमें सचिव पद हेतु अधिवक्ता संतोष चौधरी को चुनाव अधिकारी के द्वारा 4 मतों से विजय घोषित किया गया था।
सचिव पद के दूसरे उम्मीदवार लिखेश्वर जोशी के द्वारा अपील समिति के समक्ष पुनः मत गणना हेतु आवेदन प्रस्तुत कर पुनः मतगणना कराने का निवेदन किया गया।
 जिस पर अपील समिति ने सचिव पद के तीनों प्रत्याशियों एवं निर्वाचन अधिकारी से जवाब तलब किया। तत्पश्चात अपीलीय समिति के द्वारा पुनः मतगणना सम्पन्न कर परिणाम कि सूचना से एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करने काआदेश किया गया था।
चुनाव अधिकारी द्वारा आज 12 जनवरी 2026 को दोपहर 2:00 बजे से पुनः मतगणना प्रारंभ किया गया। सचिव पद हेतु पड़े कुल 428 मतों में से संतोष चौधरी को 160 मत, लिखेस्वर जोशी को 156 मत एवं पवन राजपूत को 96 मत प्राप्त हुए तथा 16 मत खारिज हुए है।आज मतगणना पश्चात् चुनाव अधिकारी के द्वारा पुनः संतोष चौधरी को 4 मतों से विजयी घोषित किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post