दंतेवाड़ा - दंतेवाड़ा में बीते दिनों इनोवा वाहन पर 6 लड़कों द्वारा स्टंट बाजी की गई थी जिनका वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा था।जिस पर यातायात पुलिस दंतेवाड़ा द्वारा वाहन की पतासाजी किया गया।पत्साजी करने पर वहां दंतेवाड़ा का होना पाया गया।
यातायात प्रभारी प्रहलाद साहू और और टीम ने इनोवा कार गाड़ी को कब्जे में लेकर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही कर तीन हजार एक सौ रुपये का समन शुल्क लिया।इस प्रकार की स्टंट बाजी से लोगों में गलत संदेश जाता है और कम उम्र के युवा ज्यादातर इसके शिकार होते हैं इसलिए उक्त स्टंट बाजों को थाना तलब कर समझाईश दिया गया की दोबारा इस प्रकार की कृत्य न करें।
Post a Comment